नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- 15 अक्टूबर को ऑनर के नए स्मार्टफोन बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Honor Magic 8 Pro और Honor Magic 8 की। कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले अपकमिंग सीरीज का टीजर जारी किया है, जिससे लॉन्च से पहले ही फोन के खास स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। टीजर से कंफर्म हो गया है कि फोन में 200 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और 7200mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। अब, एक टिप्स्टर ने प्रो वेरिएंट के खास स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। उम्मीद है कि यह 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 120W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इन फोन्स को फिलहाल चीन में लॉन्च किया जाएगा। चलिए एक नजर डालेत हैं सामने आई डिटेल्स पर...Honor Magic 8 Pro के खास स्पेसिफिकेशन्स (संभावित) टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के एक पोस्ट के अनुसार...