नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- वीवो 200 मेगापिक्सल के कैमरा वाला नया फोन लाने की तैयारी कर रहा है। यह फोन कंपनी की Y सीरीज का होगा। पिछले महीने वीवो ने कन्फर्म किया था कि वह इस साल के खत्म होने से पहले चीन में 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला Y500 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। यह कंपनी का पहला वाई-सीरीज फोन होगा जिसमें इतना हाई-एंड कैमरा ऑफर किया जाएगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा एक नए वीबो पोस्ट में Y500 प्रो के लॉन्च टाइमफ्रेम का खुलासा किया गया है।नवंबर में लॉन्च हो सकता है फोन डीसीएस के अनुसार वीवो नवंबर के मिड में चीन में Y500 प्रो लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह एक मिड-रेंज फोन हो सकता है। टिपस्टर ने कहा कि यह फोन प्रैक्टिलिटी और ड्यूरेबिलिटी पर फोकस्ड होगा। यह उन यूजर्स को टारगेट करेगा जो डेली यूज में रिलायबिलिटी को प्राथमिकता देते हैं। ...