नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- वीवो अपनी X सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Vivo X300 है। यह फोन Vivo X200 Pro Mini के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसमें कंपनी 6.3 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। लॉन्च से पहले वीवो ने इस फोन का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें इसके खास फीचर्स को हाइलाइट किया गया है। फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट और 200 मेगापिक्सल के Zeiss अल्ट्रा मेन कैमरा के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।वीवो X300 के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर नया डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट देने वाली है। यह फोन वीवो के BlueImage V3+ इमेज चिप के साथ आएगा, जो फोन के कैमरी की ओवरऑल इमेजिंग कैपेबिलिटी को इन्हैंस करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी Zeiss 20...