रामपुर, अक्टूबर 7 -- रामपुर, संवाददाता। वर्ष 2008 में हुई एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती मामले की जांच रामपुर आ चुकी है। महानिदेशालय से रामपुर के सीएमओ से भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों की तैनाती के विषय में जवाब मांगा। सीएमओ का कहना है कि इस भर्ती में रामपुर में किसी की तैनाती नहीं हुई थी। स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला सामने आ चुका है। आरटीआई से हर रोज फर्जी नियुक्ति के खुलासे हो रहे हैं। अभी तक रामपुर में, वर्ष 2016 में हुई एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती की जांच चल रही थी। जिसमें अर्पित सिंह नाम के एक्सरे टेक्नीशियन के फर्जी तरीके से नौ साल तक नौकरी करने का खुलासा हुआ था। अब शासन ने इससे पहले वर्ष 2008 में हुई एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती की फाइल खोल दी है और उसकी जांच रामपुर में भी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य महान...