नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Dynacons Systems & Solutions Ltd के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह मिला नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 74.99 करोड़ रुपये का काम जम्मू और कश्मीर बैंक से मिला है। इस खबर के सामने आने के बाद निवेशक कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े हैं। बीएसई में Dynacons Systems & Solutions Ltd के शेयर 904.95 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 14.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 985 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- Rs.1312 का शेयर एक ही दिन में Rs.261 पर आया, आखिर अचानक क्यों गिरा यह स्टॉकइस कंपनी को मिला 74.99 करोड़ रुपये का काम कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि DaaS प्रोजेक्ट के तहत 74.99 करोड़ रुपये का काम ...