नई दिल्ली, जुलाई 27 -- क्या केंद्र सरकार 2000 रुपये के ऊपर यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन पर जीएसटी (GST) लगाने जा रहा है? इस सवाल का जवाब केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) नें संसद में दिया है। मौजूदा मानसून सत्र में उन्होंने राज्यसभा (Rajya Sabha) में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है कि 2000 रुपये के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने की सरकार की कोई मंशा नहीं है। यह भी पढ़ें- गोल्ड का रेट 6 साल में 200% से अधिक चढ़ा, अगले 5 साल में कहां तक जाएगा भाव?क्या कुछ कहा है मंत्री ने अपर हाउस में 22 जुलाई को पूछा गया था कि क्या वित्त मंत्रालय यूपीआई या 2000 रुपये से अधिक के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने की सोच रहा है। इसी सवाल का जवाब वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी ने दिया है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत...