मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 200 से अधिक स्कूलों में इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। कम बच्चे वाले स्कूलों को दूसरी जगह से टैग किया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से होगी। इसमें कई स्कूलों का अपना ही केंद्र होगा। यानी इस स्कूल के बच्चे अपने यहां ही प्रैक्टिकल की परीक्षा देंगे। वहीं ऐसे स्कूल, जहां परीक्षार्थियों की संख्या कम है, वहां 5-10 स्कूलों को एक साथ जोड़कर केंद्र बनाया गया है। जिले में 55 हजार से अधिक परीक्षार्थी इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया गया है। सभी इंटर स्तरीय स्कूल के प्रधान को निर्देश दिया गया है कि वे इंटर सेंटअप में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड नहीं...