देहरादून, जनवरी 21 -- देहरादून। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर द्वारा दुर्गा मंदिर बल्लूपुर में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने 200 से अधिक महिलाओं को कंबल वितरित कर सम्मानित किया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर सुख-दुख में आमजन के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कैन्ट विधानसभा में 35 वर्षों से अधिक समय से भाजपा का शासन रहा है, इसके बावजूद आज भी आमजन को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इस अवसर पर अजीत यादव, रमेश ठाकुर, देवेंद्र यादव, नितिन, सुनीता, सुजाता यादव , आरती, सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...