सिंगापुर, अक्टूबर 8 -- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधारों की मांग लंबे समय से उठ रही है। कई देश खुले तौर पर भारत की सदस्यता का समर्थन कर चुके हैं। इस बीच सिंगापुर के पूर्व राजदूत किशोर महबूबानी ने एक बार फिर भारत को स्थायी सदस्यता दिलाने के लिए ब्रिटेन से अपनी सीट छोड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि ब्रिटेन ने भारत पर 200 साल तक शासन किया, इसलिए यह सीट छोड़ना उनके लिए न्यूनतम प्रायश्चित होगा। बता दें कि महबूबानी खुद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में भारत को वैश्विक राजनीति का 'तीसरा ध्रुव' करार दिया था। आईआईएम एल्युमिनी सिंगापुर के एक कार्यक्रम में महबूबानी ने कहा, "ब्रिटेन को भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अपनी सीट छोड़ देनी चाहिए। ...