बरेली, अक्टूबर 3 -- दशहरा के उपलक्ष्य में मां भगवती शिशु शिक्षा सदन रियोना कलां में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं व उपविजेता पुरस्कृत किए गए। 200 मीटर की दौड़ में रीतु, शेखर प्रथम, 400 मीटर दौड़ में श्री देवी, गीतेश, 800 मीटर की दौड़ में सहदेव यादव प्रथम, अंक पहचानने में दिव्या व अंशी प्रथम, विलोम शब्द पहचानने में श्री देवी प्रथम, मीनार बनाने में गौरव यादव प्रथम, बिना हाथ लगाए पानी से गेंद निकालने में सुरजीत, कबीर, गोपेश, शिवानी, गोपी, रमन, अखिलेश प्रथम, बिना हाथ लगाए सिर से गेंद ले जाने में सहदेव नीतेश प्रथम, रस्सा कसी में पल्लवी, श्री देवी, रीतू, स्वीटी, अंशी, शिवानी प्रथम, गिनती गिनने में विनय कुमार (बीके) प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरस्वती में प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह चौहान, देवेन्द्र कश्यप, डॉ अभिषेक सिंह, गौतम सिंह,...