औरंगाबाद, जनवरी 13 -- माली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी शराब तस्कर सुजीत मेहता को 200 बोतल टनाका देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुजीत मेहता झारखंड से शराब लाकर अपने गांव और आसपास के इलाकों में बिक्री करता है। इस सूचना के सत्यापन के बाद सोमवार की रात छापेमारी की गई और आरोपी को शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वारंटी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया रफीगंज, संवाद सूत्र रफीगंज पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में हरिहरगंज गांव निवासी धीरेंद्र राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बता...