लखनऊ, जून 11 -- अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में बुधवार को आयोजित रोजगार मेले में 200 पदों के सापेक्ष 22 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। एमआरएफ टायर्स कम्पनी ने साक्षात्कार के जरिए 12 का चयन किया। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि चयनितों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाईपेंड और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस मौके पर प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान, मकबूल कादिर, जेड रहमान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...