हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- हल्द्वानी। पुलिस ने एक व्यक्ति को दो सौ ग्राम चरस के साथ दबोचा है। आरोपी के खिलाफ एमडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा, कांस्टेबल ललित मेहरा और अमर सिंह ने फायर स्टेशन की ओर से आते एक व्यक्ति को देखा। पुलिस को उस पर शक तब हुआ, जब वह पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा। उसे पकड़कर तलाशी ली तो व्यक्ति के पास से 200 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवांग केसरवानी निवासी आंचल डेयरी के पास मंगलपड़ाव बताया। साथ ही बताया कि बरामद चरस वह मुक्तेश्वर के किसी नेगी नाम के व्यक्ति से 50 हजार रुपये में खरीद कर लाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...