चतरा, सितम्बर 19 -- चतरा संवाददाता जिला खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में 18 एवं 19 सितम्बर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में दो दिवसीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 200 खिलाड़ी पहुंचे और एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन एवं कुश्ती जैसे खेलों में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने बताया कि यह चयन प्रतियोगिता जिले के खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है। 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र एवं जेएसएसपीएस के लिए किया गया, जबकि 16 से 22 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हेतु किया गया। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस, खेल कौशल और अनुशासन की गहन जांच की गई। चयनित खि...