मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर। मुशहरी प्रखंड डॉ. भीम राव आंबेडकर आवासीय विद्यालय रजवारा में जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 200 किशोरियों को एचपीवी का वैक्सीन दिया गया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके पांडेय ने कहा कि यह वैक्सीन किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव करेगी। इस मौके पर मुशहरी सीएचसी के प्रबंधक धनंजय कुमार ने कहा कि इस वैक्सीन के सभी डोज छात्राओं को लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में पूजा कुमारी, स्कूल की प्राचार्य नीलू कुमारी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...