प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- सिक्किम में चीन की सीमा पर टूरिस्ट की वैन 1000 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद से लापता हनीमून पर गए बेल्हा के नवदंपती का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। जानकारी पर सिक्किम गए दंपती के परिजन उनके दूसरे जगह भी फंसे होने का अनुमान लगा रहे हैं। दंपती के घरों पर उनकी कुशलता को लेकर लोग परेशान हैं। पट्टी के छिवलहा निवासी विजय सिंह डब्बू की बेटी 28 वर्षीय अंकिता से छह मई को शादी करने के बाद उदयपुर राहाटीकर के शेर बहादुर सिंह का इकलौता 32 वर्षीय बेटा कौशलेंद्र प्रताप सिंह 25 मई को हनीमून पर सिक्किम गया था। वहां चीन की सीमा पर 11 टूरिस्ट की वैन मंगन जिले की पहाड़ी से तीस्ता नदी के पास 1000 फीट गहरी खाई में जाने के बाद से यह दंपती भी लापता हो गए। सूचना आने पर कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर, चाचा का बेटा प्रदीप, रिश्तेदार दिनेश...