मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 200 से अधिक स्कूलों के हेडमास्टर ने अगर 17 जनवरी तक पैसे का हिसाब नहीं दिया तो विभाग उनके वेतन से इसकी वसूली करेगा। राशि जीर्णोद्धार, निर्माण, सबमर्सिबल के लिए दी गई थी। इसमें मुख्यमंत्री भ्रमण योजना का भी मामला है। इन स्कूलों ने ना टैक्स की राशि जमा की और ना ही राशि खर्च का हिसाब दिया है। इसके लिए पिछले डेढ़ साल में पांच बार इन्हें पत्र लिखा जा चुका है। संबंधित प्राथमिक और मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करते हुए डीईओ ने लिखा है कि अगर 15 से 17 जनवरी तक बची राशि का बैंक ड्राफ्ट, खर्च की गई राशि से संबंधित बिल, टैक्स आदि साक्ष्य के साथ जमा नहीं किया जाता है तो उनके वेतन से इसकी वसूली की जाएगी। मुख्यमंत्री भ्रमण योजना का पांच साल पहले मिली राशि का भी हिसाब कई स्कूलों ...