नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में 7 अरबपति 200 अरब डॉलर क्लब में हैं। ताजी एंट्री बर्नार्ड अर्नाल्ट की हुई है, जो न तो अमेरिकी हैं और न ही टेक इंडस्ट्रीज से आते हैं। टॉप-6 पर अमेरिकियों का कब्जा है और सभी टेक्नोलाजी के महारथी हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क 457 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ शीर्ष पर हैं, भले ही हाल ही में उनकी संपत्ति में करीब 4 अरब डॉलर की कमी आई हो। फिर भी, साल की शुरुआत से अब तक 24 अरब डॉलर का इजाफा उन्हें टेक वर्ल्ड के बेजोड़ प्रतीक के रूप में बनाए रखता है। इसके बाद लैरी एलिसन 295 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनकी ओरेकल कंपनी ने क्लाउड और एआई के मोर्चे पर प्रतिस्पर्धा करते हुए 2025 में उन्हें सबसे अधिक धन वृद्धि कराने वालों में ...