नई दिल्ली, जनवरी 14 -- एक समय था जब सर्वाइकल कैंसर को बढ़ती उम्र के रोगों में शामिल किया जाता था। जिस बीमारी का जिक्र कभी 'उम्रदराज' महिलाओं के संदर्भ में होता था, वह अब डरावनी तेजी से 20 और 30 साल की युवा महिलाओं के जीवन में भी दस्तक दे रही है। भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के डॉक्टर इस चिंताजनक बदलाव को देख रहे हैं-जहां जीवन की शुरुआत और करियर की उड़ान भरने वाली उम्र में महिलाएं इस जानलेवा निदान के सामने खड़ी हैं। यह सिर्फ एक मेडिकल रिपोर्ट का आंकड़ा नहीं है, बल्कि एक गंभीर चेतावनी है जो हमारी स्वास्थ्य नीतियों, स्क्रीनिंग की आदतों और रोकथाम के पुराने तरीकों को फिर से परखने पर मजबूर करती है।सर्वाइकल कैंसर के पीछे छिपा बड़ा कारण फोर्टिस अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अर्चित पंडित कहते हैं कि सर्वाइकल कैंसर के पीछे की असल कहानी ह्य...