नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अगर आपका आयकर रिफंड 20 हजार रुपये से अधिक है तो आपको रिफंड मिलने में देरी हो सकती है। कारण, आयकर विभाग द्वारा ऐसे रिफंड की गहन छानबीन की जा रही है, जिसके चलते लंबा वक्त लग रहा है। 20 हजार से अधिक रिफंड वाले मामलों की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी और मैन्युअल तरीके से रिटर्न से जुड़े दस्तावेजों को वेरिफिकेशन किया जा रहा है, जिसमें समय लग रहा है। दरअसल बीते कुछ वर्षों के दौरान देखा गया है कि आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि नजदीक आने पर बड़ी संख्या में रिटर्न दाखिल किए जाते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में रिटर्न दाखिल किए गए, जिसके अंदाजा कुछ ऐसे भी लगाया जा सकता है कि करीब दो करोड़ रिटर्न आखिरकारी के पांच दिनों के अंदर दाखिल किए गए। जब बड़ी संख्या में रिटर्न दाखिल किए जाते हैं तो उस वक्त गलत तरीके से रिफंड के दावे किए जाने ...