मुंगेर, सितम्बर 17 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड कार्यालय के समीप दुग्ध उत्पादन केंद्र के सभागार में सोमवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बीस सूत्री अध्यक्ष प्रहलाद कुमार प्रेम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार, बीडीओ तान्या, राजस्व अधिकारी फैसल खान, आपूर्ति पदाधिकारी ऋषि कपूर, श्रम परवर्तन पदाधिकारी कुमार अमन, उपाध्यक्ष कृष्णानंद सिंह मौजूद थे। अध्यक्ष ने बिजली विभाग, पीएचईडी के कनीय अभियंता, कृषि विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। आशा कार्यकर्ताओं की बहाली के संबंध में पूरी रिक्तियां, रजिस्टर की छाया प्रति, प्रक्रिया की वीडियो क्लिप उपलब्ध कराने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी...