गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-39 ने 20 साल से फरार चल रहे एक खूंखार अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी जाहिद, एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 साल की सजा काट रहा था और वर्ष 2006 में पैरोल मिलने के बाद से गायब हो गया था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजस्थान के अलवर निवासी जाहिद को साल 2002 में नगीना थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उसे दोषी ठहराते हुए अदालत ने दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। वह नवंबर 2004 से जिला जेल भौंडसी में सजा काट रहा था। 17 मई 2006 को उसे जेल से पैरोल मिली थी, लेकिन निर्धारित तिथि को उसने आत्मसमर्पण नहीं किया और फरार हो गया। पहचान छिपाकर खैरथल म...