जमुई, दिसम्बर 12 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई एवं चिहरा पुलिस ने एसटीएफ की विशेष टीम के सहयोग से गुरुवार को 20 साल से फरार चल रहे नक्सली मोती लाल किस्कू उर्फ चुन्ना किस्कू को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी चिहरा थाना क्षेत्र के हरनी गांव स्थित उसके घर से हुई। मोतीलाल चकाई थाना कांड संख्या-2/ 2005, दिनांक 9.11.2005 का नामजद आरोपी है। घटना के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क और पुराने मामलों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बताया जाता है कि वर्ष 2005 में चकाई थाना क्षेत्र के चहबच्चा निवासी जिवलाल पासवान के घर पर नक्सलियों ने हमला किया था। जिसमें मोतीलाल किस्कू सहित दर्जनों नक्सलियों को आरोपी बनाया गया था। नक्सलियों ने पहले घर में घुसकर लूटपाट की, फिर जिवलाल पासवान को घर स...