गोंडा, जनवरी 14 -- गोण्डा, संवाददाता। बीस साल पहले बनी सड़क का अब नामोनिशान मिटता जा रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और उस पर राह चलना भी दुश्वार हो गया है। बरसात में तो सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क और गड्ढे में अंतर निकालना मुश्किल हो जाता है। स्थिति यह है कि इस सड़क पर राहगीर अक्सर चोटिल हो जा रहे हैं। यह स्थिति होने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार सड़क की ओर देखने की भी जरुरत नहीं समझ रहा है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की मांग की है। निर्माण न होने पर धरना-प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है। करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चकरौत ग्राम पंचायत से दुबाई गांव तक मंडी परिषद की ओर से करीब 20 वर्ष पहले करीब तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था, जो कि आज पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। वर्षो बीत जाने के बावजूद इस सड़क की न त...