बगहा, दिसम्बर 30 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के 19 हाई स्कूल प्रधानों को 20 साल पहले का डीसी विपत्र देने का निर्देश दिया है। वित्तीय वर्ष 2005-06 व 2006-07 में शिक्षा विभाग के द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर मद में उपलब्ध कराई गई राशि का डीसी विपत्र साक्ष्य सहित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए तीन दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। गौरतलब हो कि विद्यालय इन्फ्रास्ट्रक्चर यथा अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण, खेल मैदान, जिम, पुस्तकालय, पुस्तक, फर्नीचर, उपस्कर, प्रयोगशाला आदि के विकास के लिए समिति को उपलब्ध करायी गई राशि से विभागीय आदेशानुसार इस जिलान्तर्गत 02 राजकीय,07 राजकीयकृत तथा 10 प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक विद्यालयों को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा राशि उपलब्ध कराई गयी थ...