प्रतापगढ़, जुलाई 12 -- यूपी के प्रतापगढ़ में मां बेल्हादेवी मंदिर परिसर में शनिवार को एक अधेड़ को अपने से कम उम्र की लड़की से शादी करते देख शक हुआ तो मंदिर पर मौजूद लोगों ने उसे बैठा लिया। चंदन लगाकर युवती की मांग भरने वाला अधेड़ अपना नाम बदलकर बताता रहा। लोगों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह दूसरे समुदाय का है। मंदिर के पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मां बेल्हादेवी मंदिर की सीढ़ियों पर शनिवार को 20 वर्ष की युवती के साथ 46 वर्षीय अधेड़ पहुंचा। कुछ देर बाद उसने युवती के गले में जयमाल डालकर उसे सिंदूर लगाया। दोनों की उम्र का अंतर देख वहां मौजूद मंदिर के कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने पुजारी मंगला प्रसाद को सूचना दी और दोनों को वहां रोक लिया। पूछताछ में अधेड़ ने बताया कि वह प्रयागराज...