सीतापुर, सितम्बर 15 -- औरंगाबाद। गोंदलामऊ क्षेत्र के साहरोई में गांव में बुखार का प्रकोप जारी है। गांव मे 30 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग के रवैये से नाराज गांव के लोगों ने रविवार को विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि वह कई बार फॉगिंग और स्वास्थ्य कैंप लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बुखार के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा अंकित (21) और गुड्डू (27) गंभीर रूप से बीमार है, जिनका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप चरम पर है। गांव की नालियों एवं कूड़े के ढेरों की महीनों से सफाई नहीं हुई है। इससे अक्रोशित अमन, शुभम, गोलू, अंकित, दिलीप, सरला, निर्मला आदि ग्रामी...