रुडकी, मई 28 -- पुलिस ने कच्ची शराब की बिक्री कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। मंगलवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि गाधारोना में बालाजी मंदिर के पास एक युवक कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश निवासी ग्राम गाधारोना बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में किस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...