मिर्जापुर, दिसम्बर 31 -- जिगना। स्थानीय पुलिस ने जिगनाबारी कोट चौराहा के पास से मंगलवार को चार अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को धर दबोचा। बोलेरो और ऑटो से 20 लाख का गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए तस्करों में तीन जिगना और एक मध्य प्रदेश के रीवां निवासी है। छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर जिगना में बेचते हैं। जिगना थानाध्यक्ष संजय सिंह मय हमराही संग गश्त पर निकले थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जिगनाबारी कोट चौराहे के पास दो वाहनों में गांजा लदा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो और ऑटो सवार चार व्यक्तियों को धर दबोचा। वाहन की तलाशी ली तो बोलेरो और ऑटो से बोरी में भरे कुल 50.780 किग्रा गांजा बरामद हुआ, जिसकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर मध्य प्रदेश के रीवां जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के माड़ौ निवासी राहुल सिंह, जिगना के गौरा निवास...