रामपुर, जून 10 -- चार सौ कुंतल शिमला मिर्च को कारोबारियों ने खरीद लिया लेकिन मिर्च के बीस लाख रुपये नहीं दिए। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी यूनुस शिमला मिर्च की खेती करता है। 18 दिसंबर 2024 को जनपद फिरोजाबाद के थाना नारकी गांव लोकी गड़ी निवासी रघुराज सिंह, जीतू, अनुज सहित पिता पुत्र और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने पांच हजार रुपये कुंतल के हिसाब से चार सौ कुंतल अलग अलग दिनों में खरीद ली। और शिमला मिर्च के बीस लाख रुपये नहीं दिए। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रघुराज सिंह, जीतू, अनुज, दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...