बिजनौर, सितम्बर 6 -- मंदबुद्धि की हरकत के बाद कालागढ़ से अगवानपुर के बीच कौशांबी डिपो की रोडवेज काल बनकर दौड़ती रही। भगवान का शुक्र रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन 20 मिनटों में जब भी कोई रोडवेज बस के सामने आता तो पीछे बाइकें दौड़ा रहे लोग चिल्ला-चिल्लाकर उसे सामने से हट जाने के लिए कहते और हाथों से इशारा भी करते। आखिर में बस अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे खाई में जा उतरी, शायद यह पहला ऐसा अनियंत्रण होगा, जिसने कई लोगों की जान बचा ली। शनिवार को यह अजब नजारा कालागढ़ से अफजलगढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर देखने को मिला। दिनदहाड़े रोडवेज बस लेकर एक अंजान युवक भाग निकला। रोडवेज बस को रोकने के लिए चालकों और कंडक्टरों समेत आम लोगों ने ने बाइक से बस का पीछा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी अपनी जीप से बस के पीछे लग गई। करीब दस से 12 किलोमीटर ...