प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बजहा गौसपुर में 20 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। यहां अजीत पांडेय, अतुल द्विवेदी और नफीस ने अवैध प्लाटिंग की थी। पिछले दिनों पीडीए की टीम को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर जाकर इसकी जांच कराई। जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह पीडीए की टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे, जिसमें अतिरिक्त अवर अभियंता रुपेश कुमार पटेल, सुपरवाइजर, पीडीए प्रवर्तन दल और थाना एयरपोर्ट की टीम शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...