बहराइच, जून 11 -- बहराइच, हिन्दुस्तान टीम। जिले की बिजली व्यवस्था बेपटरी है। कई इलाके रात भर अंधेरे में डूबे रहे। ग्रामीण इलाकों में हंगामा है तो शहरी इलाकों में भी लोग हलकान हो रहे हैं। बहराइच शहर के सिविल लाइंस के रायपुर राजा और बड़ी हाट मोहल्ले के साथ त्रिमोहानी रोड, चांदमांरी बख्शीपुरा आदि ऐसे इलाके हैं जहां पूरी रात बिजली नहीं रही। बड़ी हाट इलाके में हालात बदतर रहे बिजली की आवाजाही से रात भर लो रतजगा कर कर रहे हैं। यहां लगातार चार दिनों से संकट बना हुआ है। दरआल बिजली की मांग गर्मी के साथ अचानक बढ़ गई। डिमांड के हिसाब से संसाधन और मैनपावर विभाग के पास नहीं है नतीजे में ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। तार जल रहे हैं और टूटकर गिर रहे हैं। कर्मचारियों की कमी के चलते हालात और खराब हो रहे। रात भीर कर्मचारी एक से दूसरे इलाके में जा रहे लेकिन नाक...