आदित्यपुर, दिसम्बर 31 -- चांडिल। कुकड़ू प्रखंड के सापारूम गांव में 6 दिसंबर से चल रहे 25 दिवसीय लाह-चूड़ी प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन छोटानागपुर क्रॉफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से किया गया। समापन समारोह में सभी 20 प्रशिक्षित महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिला उद्यमी समन्वयक इडलिन भूटकुवार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं जो भी उत्पाद बनाएंगी, उन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जाएगा। मौके पर अभिजीत प्रमाणिक, पिसार, छुटुलाल महतो, जितेंद्रनाथ महतो, जनक महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...