फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले में 20 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा में 34668 अभ्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। शनिवार और रविवार को परीक्षा संपन्न होगी। नकलबिहीन और सकुशल परीक्षा संपन्न कराने को विशेष तैयारियां की गई है। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। शनिवार को पीईटी शुरू हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न होगी। शाम की पाली में परीक्षा 3 बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न कराई जाएगी। सुबह की पाली की परीक्षा में अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से 9:30 बजे से परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश शुरू कराया जायेगा। शाम की पाली में अभ्यार्थियों को एक बजे से 2:30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्...