प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 3 -- गौरा। विद्युत उपकेंद्र गौरा से जुड़े ग्राम पंचायत गौरा पूरे बदल ठकुरैया बस्ती के समीप लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर 20 दिन पहले जल गया था। कई बार शिकायत के बाद भी ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने से नाराज ग्रामीण मंगलवार को उपकेंद्र पहुंच गए। लोग उपकेंद्र कर्मचारियों सहित अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताने लगे। उपखंड अधिकारी सतीश कुमार ने जल्द ट्रांसफॉर्मर लगवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इस दौरान दिनेश सिंह, अजय सिंह, संदीप सिंह, शिव बहादुर, अभिषेक दुबे, नंदलाल, ज्ञान प्रकाश, जोखन, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...