नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Silver Price Today: साल 2026 की शुरुआत चांदी के लिए जबरदस्त रही है। महज कुछ ही हफ्तों में चांदी 35 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुकी है, यानी करीब 85 हजार रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। सप्लाई की कमी और अमेरिका, ईरान व ग्रीनलैंड से जुड़े बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों ने चांदी की मांग को और मजबूत किया है। इसी वजह से निवेशक अब रुककर यह सोचने को मजबूर हैं कि इस स्तर पर खरीदारी करें, मुनाफा निकालें या फिर होल्ड बनाए रखें।चांदी की तेजी में नया रिकॉर्ड इस हफ्ते चांदी की तेजी ने तब नया रिकॉर्ड बनाया, जब MCX पर सिल्वर फ्यूचर्स ने 3 लाख रुपये प्रति किलो का अहम मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया। आज के कारोबार में चांदी के दाम 2.5 फीसदी से ज्यादा उछले और करीब 8 हजार रुपये की तेजी के साथ 3,19,949 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए। बाजार में ...