नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Starlineps Enterprises Ltd Share: स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिली। कंपनी के शेयर में लगातार 5% का अपर सर्किट लग रहा है। आज मंगलवार को यह शेयर 6.24 रुपये पर आ गया था। इसमें अपर सर्किट लगा था। पिछले पांच दिनों में लगातार अपर सर्किट के बाद यह शेयर अब तक 22% तक चढ़ गया। वहीं, एक महीने में यानी करीबन 20 ट्रेडिंग दिन में यह शेयर 105% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। कम कीमत वाले इस स्मॉल-कैप शेयर में आई तेजी ने एक बार फिर बाजार की नजरें इस स्टॉक पर टिका दी हैं।तेजी की वजह इस तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी की ओर से दिया गया बोर्ड मीटिंग का ऐलान माना जा रहा है। स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज की बोर्ड मीटिंग शनिवार, 24 जनवरी 2026 को दोपहर ...