सोनभद्र, सितम्बर 16 -- दुद्वी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलालझरिया कर्री टोला में लगभग 20 दिनों से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से लगभग 50 घरों के उपभोक्ताओं को अंधकार में जीने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की तरफ से अवगत कराया गया है फिर भी लगभग 20 दिन बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया। इससे आजीज आकर ग्रामीणों ने मंगलवार को ट्रांसफार्मर के पास खड़ा होकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बिजली न होने के कारण पानी की समस्या को लेकर पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ जहां बिजली से जुड़े सारे घरेलू कामकाज बाधित रहे वहीं अन्य कार्य भी पूरी तरह से रूक से गये हैं। ग्रामीणों ने बताया...