प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 10 -- जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर शनिवार को जिलाध्यक्ष नीरज त्रिपाठी सहित पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए चौपाल लगाने की योजना बताई। कांग्रेस के पदाधिकारी 10 से 25 जनवरी तक देशभर में मनरेगा बचाओ संग्राम चलाने की चौपाल लगेगी। वीबी जी राम जी बिल को समाप्त कर मनरेगा कानून को बहाल कराने की मांग की जाएगी। इस चौपाल में शहर के से लेकर गांव तक लोगों को मनरेगा कानून के विषय पर कार्यकर्ता जागरूक करेंगे। मजदूरों के अधिकारों पर नये कानून से दबाव पर जागरूक किया जाएगा। पीसीसी सदस्य प्रशांत देव शुक्ल, मनरेगा कोऑर्डिनेटर रवि भूषण सिन्हा आदि ने इस चौपाल व यात्रा को सफल करने में कार्यकर्ताओं का सहयोग मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...