बरेली, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते गढ़मुक्तेश्वर और कांकाठेर स्टेशन पर 6 नवम्बर तक 19 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दो-दो मिनट को किया है। जिससे श्रद्धालुओं को रेल सेवा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। गढ़मुक्तेश्वर और कांकाठेर स्टेशन पर भीड़ एकत्रित न हो। कौन सी ट्रेन कितने समय पहुंचेगी और वहां से अगले गंतव्य को कब प्रस्थान करेगी। इस संबंध में सूचना भी जारी कर दी गई है। इन ट्रेनों गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस 10:41 बजे पहुंचकर 10:43 बजे रवाना होगी। 15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 08:53 बजे पहुँचकर 08:55 बजे प्रस्थान करेगी। 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 13:47 बजे पहुंचेगी। यहां से 13:49 बजे चलेगी। 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द व...