कुशीनगर, जुलाई 8 -- कुशीनगर। जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर हुदा सिद्दीकी ने बताया कि जीपीएस आधारित गन्ना सर्वेक्षण वर्ष 2025-26 सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है। जिले में पौधा 44250.6 तथा पेडी 41893.67 समेत कुल क्षेत्रफल 86144.27 हेक्टेयर में किसानों ने गन्ना की बुबाई की है। जनपद की चीनी मिलों द्वारा गन्ना सर्वे के दौरान जो पौधे गन्ने के प्लाट पेड़ी प्लाट में परिवर्तित नहीं हुये हैं। उसका डाटा प्लाट डिलीशन कार्य प्रगति पर है। सत्यापन के बाद पेड़ी प्लाट डिलीशन से सर्वेक्षण के पेड़ी गन्ने के आकडों में बदलाव संभव है। डीसीओ ने बताया कि गत वर्ष 2024-25 में जनपद कुशीनगर का गन्ना क्षेत्रफल (हेक्टेयर में) पौधा- 55994.424, पेड़ी-49108.361 समेत कुल 105102.785 हेक्टेयर था। गत वर्ष गन्ने के खेतों में जलभराव के कारण तथा समस्त छोटे गन्ना किसानों को पहले पर्ची ...