मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 जनवरी से होगी। पहली बार परीक्षा में शामिल पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं को भी प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी। इसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिलों को निर्देश दिया है। मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए 20 से 22 जनवरी तक प्रैक्टिकल, इंटरनल एसेसमेंट होगा। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि बोर्ड की ओर से भेजी गई परीक्षा संबंधी सामग्री डीईओ कार्यालय से प्राप्त कर लेंगे। इसमें प्रैक्टिकल के लिए डाटायुक्त आठ पृष्ठ की सादी उत्तरपुस्तिका भेजी जा रही है। इसके साथ ही ओएमआर आधारित उपस्थिति पत्रक, प्रश्नपपत्र समेत अन्य सामग्री भेजी जा रही है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि डाटायुक्त सामग्री में किसी तरह का मुद्रण दोष या क्षतिग...