मोतिहारी, सितम्बर 4 -- मोतिहारी। मोतिहारी नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण व मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक-चौराहों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इससे शहर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्वरूप और भी आकर्षक बनेगा। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में हाइ मास्ट लाइट लगाने के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कर शहर की रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि शहर में 20 जगहों पर हाई मास्ट लगेगा। वहीं, आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई व्...