भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर। एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 सितंबर को होगा। 20 को ही नाथनगर विधानसभा में भी सम्मेलन होगा। जबकि कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 23 सितंबर को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह ने रविवार को दी है। उन्होंने बताया कि भागलपुर में लाजपत पार्क में कार्यकर्ता सम्मेलन होना है जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के शामिल होने की जानकारी प्रदेश मुख्यालय से दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...