मेरठ, सितम्बर 11 -- उमरा करके वापस लौटे सहारनपुर के लोगों के साथ दिल्ली में हुई घटना में तहरीर देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। बुधवार को मेरठ की युवा सेवा समिति के संस्थापक बदर अली दिल्ली में पुलिस अधिकारियों से मिले। उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर 20 सितंबर को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। युवा सेवा समिति के संस्थापक बदर अली ने बताया कि बुधवार को वह डीसीपी से मुलाकात के लिए पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद जानकारी मिली कि पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज की है और न ही आरोपी की गिरफ्तारी की। इसके बाद वह जंतर-मंतर गए। फिर थाना संसद मार्ग पहुंचे और 20 सितंबर को जंतर-मंतर पर शांति पूर्वक संवैधानिक तरीके से विर...