हरदोई, अक्टूबर 11 -- हरदोई, संवाददाता। आवासहीनों को छत मुहैया कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हरदोई जिले में 1730 नए आवासों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस योजना पर लगभग 20 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत आएगी। शासन की स्वीकृति के बाद अब इन आवासों का निर्माण दैवी आपदा से प्रभावितों, कुष्ठ रोगियों, नट-बंजारा समुदाय, निराश्रित महिलाओं और दिव्यांगों जैसे वंचित वर्गों को प्राथमिकता देते हुए कराया जाएगा। परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि शासन से स्वीकृत लक्ष्य के अनुसार दैवी आपदा प्रभावितों को 17, कुष्ठ रोगियों को 8, नट जाति के 49, बंजारा समुदाय के 30, दिव्यांगजन को 614, तथा निराश्रित विधवा महिलाओं को 958 आवास आवंटित किए जाएंगे। योजना का उद्देश्य उन गरीब परिवारों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है जो अब ...