गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले के मनिहारी-जखनिया मार्ग चौड़ीकरण के बाद शेष बचे नौ किलोमीटर रामवन-फद्दोपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 20 करोड़ रुपये आएगी जिसको शासन से मंजूरी मिल गई है। इसके पूरा होने के बाद मार्ग 3.5 मीटर चौड़ा हो जाएगा। ग्रामीणों और वाहनों के लिए सुविधा और सुरक्षा पुख्ता होगी। पहले चरण में मनिहारी-रामवन मार्ग को चौड़ा किया जा रहा था। पहले चरण के कार्य पूरा होने के बाद यातायात और आवागमन में काफी सुधार देखने को मिलेगा। इसके अलावा शेष बचे नौ किलोमीटर रामवन-फद्दोपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए भेजे गए प्रस्ताव को शासन से अनुमति मिल गई है। शेष नौ किलोमीटर रामवन-फद्दोपुर मार्ग चौड़ा हो जाने से अब मनिहारी-जखनिया मार्ग पर परिवहन सुगमता में सुधार होगा। लोक निर्माण विभाग ...