चतरा, दिसम्बर 26 -- चतरा, संवाददाता। चतरा पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जिले के वशिष्ट नगर, लावालौंग और कुंदा थाना क्षेत्र में लगे 20 एकड़ भूमि पर अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट किया। यह कार्रवाई जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार की गयी। लावालौंग थाना क्षेत्र के अर्सेल टांड़ गांव में करीब 9 एकड़ और कुंदा थाना क्षेत्र के तिलसरैया गांव से सटे जंगलों में लगे 6 एकड़ वन भूमि के अलावा वशिष्ट थाना क्षेत्र के सलवात गांव, कुंदा के खुशियाल गांव में पांच एकड़ भुमि पर पोस्ते की खेती को नष्टकिया गया। इस प्रकार कुल करीब15 एकड़ वन भूमि में की जा रही अवैध पोस्ते की खेती को शुरुआती अवस्था में ही नष्ट किया गया। एसपी ने कहा कि अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है तथा उनके विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जा र...