नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Realme ने भारत में अपनी पॉपुलर P-सीरीज के फोन्स को लाने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने आज आधिकारिक तौर पर X पर Realme P4 सीरीज की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन्स को पेश करने वाली है जो Realme P4 Pro और Realme P4 होंगे। ये फोन्स 20 अगस्त 2025 को लॉन्च किए जाएंगे। दोनों डिवाइस Flipkart और Realme India की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। पिछले मॉडल्स की तरह, इस बार भी P-सीरीज बेहतर परफॉर्मेंस, शार्प डिस्प्ले और स्मार्ट कैमरा अनुभव का कम-बजट ऑप्शन बनने को तैयार है। Realme P4 Pro मॉडल को मिड-रेंज सेगमेंट का सबसे एडवांसड फोन माना जा रहा है। यह Dual-Chip आर्किटेक्चर (Snapdragon 7 Gen 4 + एक ग्राफिक्स/AI-विशेष Visual AI चिप) और 1.1 मिलियन के Antutu स्कोर से लैस। Realme P4 Pro और Realme P4 की संभावित की...